रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।सामूहिक विवाह योजना के दौरान आराजी लाइन ब्लॉक मुख्यालय पर शुक्रवार को बीडीओ अभिषेक सिंह एवं एडीओ समाज कल्याण प्रमोद कुमार पटेल की देखरेख में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कुल 31 जोड़ों का विवाह कराया गया। जिसमें 29 जोड़ों का विवाह हिंदू रीति रिवाज वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ब्राह्मण द्वारा तथा 2 जोड़ों का निकाह काजी द्वारा मुस्लिम रीति रिवाज के साथ कराया गया। जिसके दौरान मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख नगीना पटेल ने सभी वर वधुओं को प्रमाण पत्र के साथ कपड़ा, बर्तन, श्रृंगार का सामान,पायल इत्यादि विभिन्न सामान उपहार के रूप में देते हुए उनके वैवाहिक जीवन को सुखमय होने का आशीर्वाद दिया। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि सरकार द्वारा सभी नव विवाहित कन्याओं के खाते में 35 हजार रुपया भेजा जाएगा।इस दौरान मुख्य रूप से विधायक रोहनिया के प्रतिनिधि डॉ महेंद्र पटेल प्रदेश सचिव अपना दल एस,विधायक सेवापुरी के प्रतिनिधि डॉक्टर बंशराज पटेल ,पूर्व जेष्ठ प्रमुख शिवपूजन सिंह,शिव शंकर सिंह, श्री प्रकाश यादव, पूर्व बीडीसी संजीव कुमार सिंह, संजय यादव, चंद्रमा विश्वकर्मा ,राजू वर्मा, विजय, अनिल मौर्य ,संतोष मौर्य, पप्पू विश्वकर्मा,पूर्व प्रधान मोहम्मद अनवर ,कमल पटेल ,राहुल सहित ब्लॉक के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment