दिव्यांगजनों को वितरित किया गया ट्राई साइकिल व सहायक उपकरण - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, February 9, 2024

दिव्यांगजनों को वितरित किया गया ट्राई साइकिल व सहायक उपकरण

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।आराजी लाइन विकास खण्ड क्षेत्र के हरसोस स्थित चंद्रावती एजुकेशनल विशेष विद्यालय एवं मानसिक मंदित आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केंद्र पर शुक्रवार को दोपहर में प्रबंध निदेशक अरविंद कुमार सिंह तथा प्रधानाचार्य जावेद आलम की देखरेख में दिव्यांग जनों हेतु सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सेवापुरी विधायक नील रतन सिंह पटेल "नीलू" के प्रतिनिधि डॉक्टर बंसराज पटेल तथा विशिष्ट अतिथि रमेश सिंह प्रभारी अमरावती पुरुषोत्तम राजकीय दिव्यांग संस्थान ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों द्वारा क्षेत्र से आए हुए कुल 59 दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर,कान की मशीन,आई डी कीट ,ब्रेल कीट आदि उपकरण वितरण किया गया। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों को प्रबंध निदेशक अरविंद कुमार सिंह ने माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अमरावती पुरुषोत्तम राजकीय दिव्यांग संस्थान खुशीपुर के प्रभारी रमेश सिंह ने दिव्यांग जनों को पेंशन योजना, दुकान निर्माण योजना, शादी विवाह योजना,काक्लियर ईप्लांट सर्जरी योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। कार्यक्रम का संचालन प्रबंध निदेशक अरविंद कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दान बहादुर, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओम प्रकाश ,डॉ.सौरभ सिंह, विनोद कुमार मौर्य, रमेश कुमार, ओंकारनाथ राय,अनिल,प्रदीप उपाध्याय, विद्यासागर, शुभम कुमार, इंद्रेश कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad