इंस्पेक्टर बने युवक को पुलिस ने पकड़ा,कर रहा था हाइवे पर वसूली - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, February 2, 2024

इंस्पेक्टर बने युवक को पुलिस ने पकड़ा,कर रहा था हाइवे पर वसूली

आगरा उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय राजमार्ग के अबुल उलाह कट पर वर्दी पहनकर वाहनों की चेकिंग कर मोबाइल से फोटो खींचने के बाद चालान करने की धमकी देने वाले एक फर्जी इंस्पेक्टर को पुलिस ने पकड़ा है। रिपोर्ट के अनुसार चेकिंग की जानकारी थाना न्यू आगरा पुलिस को मिली थी। जब थाने से दरोगा पहुंचे तो खाकी और तीन स्टार देखकर वह भी पहले तो सकते में आ गये। सलाम करने के बाद चेकिंग का कारण पूछा तो बातों बातों में असली नकली का फर्क पता चल गया। फर्जी इंस्पेक्टर की पुष्टि होने पर आरोपी को पकड़ लिया गया। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि आरोपी चांदपुरी चुंगी निवासी देवेंद्र है। वह इंस्पेक्टर की वर्दी पहने हुए था और तीन सितारे भी लगे हुए थे। पुलिस की तरह जूते भी पहना था।वह वाहन चालकों को धमका रहा था। शिकायत मिली थी कि एक इंस्पेक्टर वाहनों से वसूली कर रहा है और मोबाइल से फोटो लेने के बाद चालान की धमकी दे रहा है,इस पर कार्रवाई की गई। बताया गया कि पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि वह कक्षा 5 तक पढ़ा है। कोरोना काल से पहले बिजली घर स्थित एक दुकान से वर्दी खरीदी थी। लॉकडाउन में वह सड़कों पर निकलता था वर्दी पहने होने की वजह से कोई उसे रोकता नहीं था। बाद में वह वर्दी की मदद से ऑटो और बस में सफर करने लगा। वर्दी देखकर चालक डर जाते थे किराया नहीं मांगते थे। खरीदारी करने किसी दुकान में जाता था तो डिस्काउंट भी मिल जाता था। वर्तमान में वह कोई काम नहीं कर रहा था। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि आरोपी देवेंद्र से 2015 रुपए बरामद किए गए हैं,यह उसने ऑटो चालकों से वसूली कर लिया था। आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और रंगदारी की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad