ट्रान्सपोर्ट नगर से प्रभावित किसानों ने काली पट्टी बाधकर निकाला आक्रोश मार्च ,मनाया काला दिवस - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, February 24, 2024

ट्रान्सपोर्ट नगर से प्रभावित किसानों ने काली पट्टी बाधकर निकाला आक्रोश मार्च ,मनाया काला दिवस

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया। मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसानों ने बैरवन पंचायत भवन पर शनिवार को अपने माथे पर काली पट्टी बाधकर आक्रोश मार्च निकाल कर सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए काला दिवस मनाया। काला दिवस में काली पट्टी बाधकर रिंग रोड, स्पोर्ट्स सिटी, काशी द्वार, वरूणा विहार,आवासीय योजना और वैदिक सिटी के अपने अपने क्षेत्र में विरोध दर्ज कराया गया। बताया गया कि बैरवन में रविवार को आयोजित किसान महापंचायत में भारी संख्या में शामिल होकर सरकार और प्रशासन के अवैधानिक कृत्य के खिलाफ एकजुट होकर निर्णायक अंदोलन की व्यापक रणनीति बनायेंगे। आक्रोश मार्च का नेतृत्व करते हुये मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद पटेल उर्फ छेदी बाबा और अमलेश पटेल ने कहा कि दिल्ली से बड़ा प्रभावशाली होगा वाराणसी का किसान अन्दोलन, पूरी दुनिया को वाराणसी के किसान भाजपा के किसान विरोधी चेहरे को उजागर करेंगे।सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव "लक्कड ", कांगेस जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, अपना दल कामगार के प्रदेश महासचिव गगन प्रकाश यादव, काग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजीव सिंह सहित दर्जनो पार्टियों के पदाधिकारी, पार्टी पदाधिकारी के रूप में नही किसान के बेटा के रूप में किसान महापंचायत में शामिल होंगे। काला दिवस में मुख्य रूप से डा विजय नरायण वर्मा, प्रेम शाह, उदय पटेल, रमेश पटेल, उदल प्रधान करनाडाड़ी, मनोज वर्मा प्रधान मोहनसराय, डा गुरूचरण वर्मा,  कल्लू पटेल, प्रेम पटेल, अवधेश प्रताप, विजय गुप्ता, मदन पटेल, रमाशंकर शंकर पटेल, विजयी पटेल, सुरेश मौर्या,जय वर्मा, गौरव पटेल सहित इत्यादि किसान शामिल थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad