बीएचयू के जाने-माने चिकित्सकों के पधारने से तीर्थ हो गया है मातृभूमि सेवा ट्रस्ट का सेवा यज्ञ-पुलिस अधीक्षक - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, February 11, 2024

बीएचयू के जाने-माने चिकित्सकों के पधारने से तीर्थ हो गया है मातृभूमि सेवा ट्रस्ट का सेवा यज्ञ-पुलिस अधीक्षक

मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आर.के नेत्रालय द्वारा आयोजित चिकित्सा सेवा शिविर में 3153 मरीजों ने कराया रजिस्ट्रेशन

चन्दौली सेमरा,शहाबगंज समाज सेवा अगर नि:स्वार्थ भाव से की जाए तो मानवता का कर्तव्य सही मायनों में निभाया जा सकता है।बीएचयू के जाने माने महान चिकित्सकों को अति पिछड़े क्षेत्र में मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के शिविर में निराश्रितों की सेवा करते देखकर भावुक हूं।ये विचार व्यक्त किया पुलिस कप्तान चन्दौली डा.अनिल कुमार ने।मौका था बीएचयू के पूर्व छात्रों द्वारा स्थापित संगठन मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित निशुल्क चिकित्सा सेवा शिविर के आयोजन का।पुलिस कप्तान ने कहा कि बीमार,निराश्रितों की दिल से सेवा को देखकर मैं भाव विभोर हूं।निश्चित ही यह परमात्मा का सबसे बड़ा कार्य है।जहां मानव की सेवा होती है वह स्थान किसी देवालय और तीर्थ से कम नहीं होता है।शिविर की व्यवस्था और सबके चेहरों पर प्रसन्नता देखकर मैं अभिभूत हूं,मरीजों के साथ बीएचयू के महान चिकित्सकों का आत्मीय व्यवहार देखकर मन आह्लादित है।सेवा यज्ञ को डीआईजी वाराणसी ओमप्रकाश सिंह ने विडियो कान्फ्रेंस के जरिए सराहा तो वहीं पूर्व डीआईजी वाराणसी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि लगातार अच्छे कार्य करते रहने से साधारण व्यक्ति भी महान बन सकता है।शिविर में डाक्टर आर.ओझा सर ने कहा कि निराश्रितों की सेवा से बढ़कर मेरे लिए कुछ भी नहीं है।जाने माने चर्म रोग विशेषज्ञ बीएचयू के विभागाध्यक्ष प्रो.डा.एस.के सिंह ने कहा कि चर्म रोग की भयावहता को समझने की जरुरत का वक्त आ गया है।देश में स्वास्थ्य क्रांति के लिए आंदोलन करने वाले बहुत ही उदार चिकित्सक  हृदय रोग बीएचयू के विभागाध्यक्ष प्रो.डा.ओमशंकर ने कहा कि लोगों को गरीबों के दर्द को समझना चाहिए।शिविर में बीएयू मेडिसीन विभाग के लोकप्रिय चिकित्सक प्रो.डा.दीपक गौतम जी ने और सर्जरी के जाने माने चिकित्सक प्रो.डा.आर.एन मीना जी ने भी संवोधित किया।इसके पहले महामना पं.मदन मोहन मालवीय के तैल चित्र पर माल्यार्पण के बाद सेवा यज्ञ की शुरुआत हुई।शिविर में चर्म रोग के हजारों मरीजों के दवा की निःशुल्क व्यवस्था प्रो.डा.एस.के सिंह(चर्म रोग विभाग बीएचयू)की पहल पर हुई।जबकि मेडिसीन विभाग की पूरी व्यवस्था गंगोश्री हास्पिटल की तरफ से की गई।नेत्र मरीजों की जांच और दवा पूर्व की भांति आर के नेत्रालय ने किया।  संचालन बीएचयू के पूर्व चिकित्सक जाने माने मनोरोग विशेषज्ञ डा.प्रदीप चौरसिया ने और आभार सेवा शिविर के आयोजक देश के जाने माने नेत्ररोग विशेषज्ञ,गरीबों एवं वंचितों के मसीहा डा.आर.के ओझा ने किया।




No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad