एक्सपायरी डेट के पेय पदार्थ का लिया गया सैम्पल,किया गया सीज - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, February 9, 2024

एक्सपायरी डेट के पेय पदार्थ का लिया गया सैम्पल,किया गया सीज

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया। खाद्य सुरक्षा एवम औषधि प्रशासन अनुभाग वाराणसी के सहायक आयुक्त (खाद्य द्वितीय)अभिहित अधिकारी संजय प्रताप सिंह के निर्देश पर जनमानस को समस्त प्रकार के खाद्य/पेय पदार्थ दूध, दूध पदार्थ, फूड सप्लीमेंट, न्यूट्रास्युटिकल ,इंफर्मेंट फूड की गुणवत्ता सुनुश्चित कराये जाने को लेकर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में जांच टीम बनाई गई जो आज शुक्रवार को मोहनसराय ,राजातालाब पहुंची। मोहनसराय में शुभ इंटरप्राइजेज के दुकान पर कुल2032 बोतल स्प्राइड व माजा एक्सपायरी डेट की पकड़कर सैम्पल सहित सीज की गयी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश कुमार सिंह व  सुप्रिया सिंह के अनुसार 1796 बोतल स्प्राइड व 236 बोतल माजा के दिसम्बर माह में एक्सपायरी हो चुकी थी। दोनों लगभग 1लाख 92 हजार908 रुपये मूल्य के पेय पदार्थ सीज कर दिए गए और सैम्पल जांच के लिए ले ली गई है। दुकान के मैनेजर को सीज किये बोतल सिपुर्दगी में दे दी गई ।जांच टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश कुमार सिंह, सुप्रिया सिंह, रजनीश कुमार व सन्तोष शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad