महापौर ने जगतपुर महाविद्यालय में छात्रों को वितरित किया स्मार्टफोन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, February 20, 2024

महापौर ने जगतपुर महाविद्यालय में छात्रों को वितरित किया स्मार्टफोन

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव  

वाराणसी रोहनिया,वाराणसी।जगतपुर पीजी कॉलेज जगतपुर में मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना-" स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत युवाओं के सशक्तिकरण हेतु स्मार्टफोन वितरण समारोह "में मुख्य अतिथि अशोक तिवारी, महापौर ,वाराणसी ने अपने संबोधन में कहा कि इक्कीसवीं सदी तकनीकी एवं नवाचार का युुग है,नवीन सूचनाओं से अवगत होने के लिए स्मार्टफोन की महत्वपूर्ण उपयोगिता है।प्रधानमंत्री जी एवं  मुख्यमंत्री जी की यही मन्शा है कि आज के युग का हर छात्र-छात्रा तकनीकी संसाधनों से लैस होना चाहिए ।स्मार्टफोन वितरण समारोह में विशिष्ट अतिथि डॉ.अरविंद कुमार पाठक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी ने अपने संबोधन मे कहा कि स्मार्टफोन अध्ययन अध्यापन के लिए वरदान साबित हो रहा है। स्मार्टफोन वितरण समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबंधक राम सागर सिंह ने की। प्राचार्य प्रोफेसर अनिल प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह प्रदान करके स्वागत किया। समारोह का संचालन डॉक्टर विनय प्रकाश शर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर संगीता गुप्ता नोडल अधिकारी ,जगतपुर पीजी कॉलेज वाराणसी ने किया। समारोह में प्रो0 ज्योति मिश्रा, प्रो0पुष्पा सिंह, रवि कुमार पांडेय,डॉक्टर जे0पी0 राय ,डॉक्टर मोनिका सक्सेना , उपेन्द्र शर्मा ,महाविद्यालय के समस्त विभागाध्यक्ष , प्राध्यापक एवं प्राध्यापिकाओं तथा छात्र-छात्राओं की गरिमामय उपस्थिति रही।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad