आगामी लोकसभा चुनाव में वोट के बहिष्कार का लिया निर्णय - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, February 4, 2024

आगामी लोकसभा चुनाव में वोट के बहिष्कार का लिया निर्णय

 

विकास प्राधिकरण के खिलाफ प्रभावित किसानों ने किया जमकर नारेबाजी

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया- मोहनसराय ट्रांसपोर्ट नगर योजना के विरोध में बैरवन गांव में रविवार को सुबह 8 बजे प्रभावित किसानों ने बैठक की। बैठक में सर्वसम्मत से ट्रांसपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसानों ने निर्णय लिया कि आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में हम वोट नहीं देंगे। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लाल बिहारी पटेल तथा पूर्व ग्राम प्रधान अमलेश पटेल ने बताया कि जब तक सरकार हमारी मांग को पूरा नहीं करेगी तब तक हम ट्रांसपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसान  वोट का बहिष्कार करेंगे। बैठक में विकास प्राधिकरण के खिलाफ ट्रांसपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसानों ने जमकर नारेबाजी भी की। बैठक में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लाल बिहारी पटेल,पूर्व ग्राम प्रधान अमलेश पटेल, विजय वर्मा प्रधान प्रतिनिधि रामराज पटेल, लल्लू पटेल ,प्रेम शाह ,मेवा पटेल, विजय गुप्ता, कल्लू पटेल ,संजय पटेल ,कन्हैया पटेल,बिटुना देवी, लालमनी देवी,कृष्णावती देवी सहित समस्त प्रभावित किसान गण उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad