मौनी अमावस्या: गंगा स्नान को सुरक्षित और सफल बनाने के लिए एनडीआरएफ तैनात - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, February 9, 2024

मौनी अमावस्या: गंगा स्नान को सुरक्षित और सफल बनाने के लिए एनडीआरएफ तैनात

 

वाराणसी, चंदौली और प्रयागराज: मौनी अमावस्या के शुभ अवसर पर लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए गंगा के घाटों पर उमड़ रहे हैं। इन श्रद्धालुओं के गंगा स्नान को सुरक्षित और सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमें वाराणसी, चंदौली और प्रयागराज के प्रमुख घाटों पर तैनात हैं।एनडीआरएफ की टीमें वाराणसी के दशाश्वमेध घाट, शीतला घाट, राजघाट, मन मंदिर घाट, चंदौली के बलुआ घाट तथा प्रयागराज के प्रमुख घाटों और संगम पर तैनात हैं। ये टीमें लगातार पेट्रोलिंग कर रही हैं और बचावकर्मियों, रेस्क्यू मोटर बोट, वाटर एम्बुलेंस, गोताखोर, पैरामेडिक्स, डीप डाइविंग सेट, लाइफ जैकेट, लाइफ बॉय और अन्य बचाव उपकरणों से 

लैस हैं।एनडीआरएफ के बचाव कर्मी अधिक गहरे पानी वाली जगहों को चिन्हित कर श्रद्धालुओं को वहां जाने से रोक रहे हैं। प्रशिक्षित गोताखोर नदी में श्रद्धालुओं पर पैनी नजर रखे हुए हैं और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयार हैं।एनडीआरएफ के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने मौनी अमावस्या के शुभ अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए अपील की है कि वे स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ के लिए हर एक व्यक्ति का जीवन बहुमूल्य है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad