परंपरागत कृषि विकास योजना अंतर्गत किसान मेले का आयोजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, February 1, 2024

परंपरागत कृषि विकास योजना अंतर्गत किसान मेले का आयोजन

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।किसानों को जैविक खेती के लिए जागरुक करने के उद्देश्य से ग्राम सभा पनियरा में रिन्यू परिवार के परिसर में नमामि गंगे योजनांतर्गत जैविक किसान मेले का आयोजन किया गया।मेला का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख आराजी लाईन प्रतिनिधि डा.महेंद्र पटेल ने कहा कि रासायनिक खेती से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। लोगों की औसल उम्र भी पहले की अपेक्षा कम हुई है। इस लिए जैविक खेती किसानों की आय बढ़ाने और लोगों को स्वस्थ्य रहने में सहयोग करेगा। मुख्य अतिथि ने किसानों को एफपीओ से जुड़कर संगठित रुप से खेती करने का आह्वान किया। जिससे कि किसानों को उनकी फसलों का लाभप्रद मुल्य दिलाने में मदद मिले।पूर्व एडीओ एजी श्रीराम ने जैविक विधि से खेती करने के लिए जीवामृत,घनजीवा मृत,हरी खाद की खेतों में पलटाई,फसल अवशेषों को खाद में परिवर्तित करने की विधि को बताते हुए। गोबरधन वाराणसी फाउण्डेशन-एसपीवी के द्वारा उत्पादित खाद का अपने खेतों में उपयोग करने की सलाह दी।रुद्राकाशी एफपीसी के ओम प्रकाश दूबे ने किसानों को एफपीओ से जुड़ने और उससे होने वाले किसानों को लाभ के बारे में बताया।इस मौके पर प्रभारी एडीओ एजी अश्विनी सिंह,प्राविधिक सहायक कृषि सिद्धेश्वर सिंह,ईकोवा के संदीप तेवतिया,सालिडेरीडाड संस्था के संदीप,काशीराज एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी के देवेश कुमार सिंह,रुद्रकाशी एफपीसी के निदेशक लल्लन दूबे आदि लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad