गांव की आई ए एस बेटी रंजना चौधरी ने छात्रों को पुरस्कार वितरण कर किया उत्साह वर्धन,कहा शिक्षा है अनमोल रतन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, February 15, 2024

गांव की आई ए एस बेटी रंजना चौधरी ने छात्रों को पुरस्कार वितरण कर किया उत्साह वर्धन,कहा शिक्षा है अनमोल रतन

 

रिपोर्ट -आशा राम यादव 

अंबेडकर नगर यूपी, जलालपुर विकासखंड के कालेपुर महुअल गांव में पिछले दिनों हुई प्रतियोगिता के समापन पर टॉपर प्रतिभागियों को बुधवार को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गांव की बेटी आई ए एस रंजना चौधरी ने छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण कर उनका उत्साह वर्धन किया। उन्होंने कहा कि गांव की बेटियां एक दिन पूरे देश का भी नाम रोशन करेगी। कहा कि शिक्षा अनमोल रतन  है हमें कठोर तप करके ऊंचाइयों पर जाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहिए। उन्होंने गांव के सभी समिति के पदाधिकारी सदस्यों को धन्यवाद दिया ।कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा की पहचान होती है। जिसका नतीजा है कि आज हमारे गांव में आईएएस, आई ई 

एस,पीसीएस, डॉक्टर इंजीनियर, टीचर, लेखपाल,पत्रकार ,एडवोकेट गांव का नाम रोशन कर रहे हैं।आदर्श सेवा शिक्षा एवं खेलकूद विकास समिति कालेपुर महुवल में 04फरवरी से कक्षा-3 से कक्षा 8 तक हुई प्रतियोगी परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को पुरस्कार वितरण किया गया। यह परीक्षा सन् 1988  से आज तक लगातार 36 वर्षों से संचालित हो रही है। इस परीक्षा के फलस्वरूप आज कालेपुर महुल तहसील जलालपुर के आस पास के गाँवों में बहुत से लोग आईएएस, पीसीएस इंजीनियर डॉक्टर,एडवोकेट, पत्रकार और सैकड़ों अध्यापक हुए है। इस परीक्षा के संस्थापक/ संरक्षक रमेश चन्द्र चतुर्वेदी अध्यक्ष-जयनाथ यादव उपाध्यक्ष-राकेश वर्मा व परीक्षा संचालक जगदीश  विश्वकर्मा एवं इसरार अहमद कुशल निर्वहन कर रहे हैं।इस वर्ष इस परीक्षा में कुल 590 बच्चो ने प्रतिभाग किया। जिनमें कुल 221 बच्चे उत्तीर्ण हुए। 

उत्तीर्ण प्रतिशत 36.95% रहा।जूनियर श्रृंखला में जवाहर नवोदय विद्यालय के गांव की बेटी शिखा विश्वकर्मा पुत्री जगदीश विश्वकर्मा कक्षा 7 ने 96% अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि प्राथमिक श्रृंखला में प्रांजल वर्मा पुत्र प्रमोद कुमार वर्मा कक्षा 5 ने पूरी श्रृंखला में 100 अंक में 100 अंक प्राप्त कर टॉप किया है। यह  प्रतियोगिता प्रतिवर्ष कालेपुर महुवल में फरवरी माह के प्रथम रविवार को आयोजित की जाती है। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि विनय वर्मा आईएएस और उप जिलाधिकारी सुभाष सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संस्थापक संरक्षक रमेश कुमार चतुर्वेदी व संचालन इसरार अहमद,धन्यवाद ज्ञापित कमला प्रसाद वर्मा प्रबंधक ने किया इस दौरान जयनाथ यादव, दीपू चतुर्वेदी, इसरार अहमद राकेश वर्मा, प्रमोद कुमार वर्मा,रामसागर वर्मा,आदि लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad