जनपद स्तरीय परियोजना प्रबंधन इकाई की मासिक बैठक सम्पन्न,पराली प्रबंधन की एक नई पहल - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 31, 2024

जनपद स्तरीय परियोजना प्रबंधन इकाई की मासिक बैठक सम्पन्न,पराली प्रबंधन की एक नई पहल

 

वाराणसी रोहनिया। आराजी लाइन ब्लॉक क्षेत्र के शाहंशाहपुर स्थित गोबरधन वाराणसी फाउण्डेशन-एसपीवी के कंप्रेस्ड बायो गैस प्लांट में बुधवार को एफपीओ की जनपद स्तरीय परियोजना प्रबंधन ईकाई की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपनिदेशक कृषि एके सिंह ने एफपीओ द्वारा जनपद में किये जा रहे कृषि से संबंधित गतिविधियों की समीक्षा की।उन्होंने एफपीओ निदेशकों और सीईओ से बायो गैस प्लांट की खाद को अपने सदस्य किसानों में बिक्री के लिए भी निर्देश दिया। इसके लिए प्लांट से एक एमओयू भी सभी एफपीओ से हस्ताक्षर कराया जायेगा। यहां पर सोलर ड्रायर का उपयोग एफपीओ को बताते हुए कृषि प्रसंस्करण में अपने सदस्य किसानों को इसका लाभ दिलाने की सिफारिस की गई। इस मौके पर जिला उद्यान अधिकारी सुबाष कुमार ने उद्यान विभाग द्वारा विभिन्न क्रिया कलापों के लिए किसानों को जा रही सुविधाओं को एफपीओ को बताते हुए किसानों को इसका लाभ दिलाने की अपील की। पान की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए प्रत्येक  एफपीओ किसानों को प्रेरित करने की सलाह दी।इसके बाद एफपीओ को प्लांट का भ्रमण कराया गया।जिसमें मिक्सिंग प्लांट,डाईजेस्टर एरिया,कंप्रेस्ड बायो गैस प्यूरीफिकेशन एरिया,बायो गैस खाद यूनिट और नैपियर की खेती के बारे में बताया गया।भ्रमण के बाद उपनिदेशक कृषि एके सिंह ने काशीराज एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी द्वारा शाहंशाहपुर में लगाये जा कोल्डप्रेस कोल्हू के प्लांट का भ्रमण किया।इस मौके पर तीस एफपीओ ने प्रतिभाग किया।इस मौके पर ओम प्रकाश,डा. आरके राय,अमित सिंह,राजेश कुमार सिंह,के एन सिंह,वृजेश कुमार तिवारी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad