विधायक ने दिव्यांगजन प्रशिक्षित महिला लाभार्थियों को सिलाई प्रमाण पत्र किया वितरित - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 31, 2024

विधायक ने दिव्यांगजन प्रशिक्षित महिला लाभार्थियों को सिलाई प्रमाण पत्र किया वितरित

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।खुशीपुर स्थित अमरावती पुरुषोत्तम राजकीय बहुउद्देशीय दिव्यांग विकास संस्थान पर बुधवार को जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी रामप्रकाश सिंह की उपस्थिति तथा प्रभारी रमेश सिंह की देखरेख में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग वाराणसी तथा ब्लाइंड पीपल्स एसोसिएशन इंडिया अहमदाबाद गुजरात की सहयोग से अरविंद मफतलाल फाउंडेशन द्वारा सिलाई प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल तथा विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव अपना दल डॉ उमेश पटेल, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राम प्रकाश सिंह, केशव भाई जालान, विमल थावाणी,किन्नरी देसाई द्वारा संयुक्त रूप से सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी दिव्यांग जन प्रशिक्षित 50 लाभार्थी महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगजनों हेतु दिए जा रहे योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। समारोह में आए हुए सभी अतिथियों को जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राम प्रकाश सिंह व प्रभारी रमेश सिंह  ने पुष्पगुच्छ व अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन अरविंद पटेल ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से सौरभ सिंह,कमलेश कुमार, अरविंद पटेल ,विनोद कुमार मौर्य, गोविंद पटेल, अनीता यादव, रंजना सिंह, प्रदीप यादव, श्याम बली पटेल, विनोद कुमार पटेल, संतराज सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad