रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। राजकीय महाविद्यालय जक्खिनी वाराणसी में वार्षिक क्रीड़ा समारोह का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. अनंतव्रत पांडेय, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय पलहीपट्टी एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.उमाशंकर गुप्ता ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके क्रीड़ा समारोह का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि द्वारा मार्च पास्ट को सलामी दी गई एवं प्राचार्य प्रो. उमाशंकर गुप्ता ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम प्रदान कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि प्रो. अनंतव्रत पांडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है और क्रीडा के माध्यम से मानसिक विकास के साथ शारीरिक विकास भी होता है।क्रीड़ा समारोह में प्रथम दिन 100 मीटर दौड़ में छात्रा वर्ग में प्रथम नेहा पटेल बीए फिफ्थ सेमेस्टर, द्वितीय राधिका बीए थर्ड सेमेस्टर, तृतीय अंकिता यादव बीए फिफ्थ सेमेस्टर विजेता रहे। 200 मीटर दौड़ में प्रथम नेहा पटेल बीए फिफ्थ सेमेस्टर, द्वितीय राधिका बीए थर्ड सेमेस्टर, एवं तृतीय अंकिता यादव बीए फिफ्थ सेमेस्टर। 100 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में प्रथम आशीष कुमार राय बीए फर्स्ट सेमेस्टर, द्वितीय आशीष यादव बीए फिफ्थ सेमेस्टर, तृतीय सतीश यादव बीए थर्ड सेमेस्टर विजेता रहे 200 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में प्रथम आशीष यादव बीए फिफ्थ सेमेस्टर, द्वितीय सतीश यादव बीए थर्ड सेमेस्टर, एवं तृतीय, आशीष कुमार राय बीए फर्स्ट सेमेस्टर विजेता रहे। 400 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में प्रथम नेहा पटेल बीए फिफ्थ सेमेस्टर, द्वितीय राधिका बीए थर्ड सेमेस्टर एवं तृतीय रुचि भारती बीए फिफ्थ सेमेस्टर विजेता रही। 400 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में प्रथम आशीष कुमार राय बीए फिफ्थ सेमेस्टर, आशीष यादव बीए फिफ्थ सेमेस्टर, तृतीय स्थान पर विराट सिंह यादव बीए फिफ्थ सेमेस्टर विजेता रहे। लंबी कूद छात्रा वर्ग प्रथम कशिश सिंह बीए फिफ्थ सेमेस्टर, द्वितीय कंचन यादव बीए फर्स्ट सेमेस्टर, तृतीय राधिका बीए थर्ड सेमेस्टर विजेता रही।छात्र वर्ग लंबी कूद में प्रथम राहुल कुमार बीए फिफ्थ सेमेस्टर, द्वितीय सरस पांडे बीए थर्ड सेमेस्टर, तृतीय आशीष कुमार राय बीए फर्स्ट सेमेस्टर विजेता रहे। ऊंची कूद छात्रा वर्ग में प्रथम कंचन यादव बीए फर्स्ट सेमेस्टर, द्वितीय आरती पटेल बीएससी एजी फिफ्थ सेमेस्टर, तृतीय अंकित यादव बीए फिफ्थ सेमेस्टर विजेता रहे। ऊंची कूद छात्र वर्ग प्रथम सरस पांडे बीए थर्ड सेमेस्टर, द्वितीय राहुल कुमार बीए फिफ्थ सेमेस्टर, तृतीय सतीश यादव बीए थर्ड सेमेस्टर एवं अखिलेश बीए थर्ड सेमेस्टर विजेता रहे।समारोह में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment