चन्दौली कौशल विकास मिशन के तहत पुलिस अधीक्षक चंदौली के सौजन्य से व ग्राम्या संस्थान के सहयोग एवं आयोजन में मंगलवार को 40 किशोरियों के साथ थाना नौगढ़ में ब्यूटीशियन के कोर्स /प्रशिक्षण की शुरुआत की गई। प्रशिक्षण का शुभारंभ उप जिलाधिकारी नौगढ़ आलोक कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकार कृष्ण मुरारी शर्मा, खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी ने किशोरियों को कहा कि यह कोर्स आपको आत्मनिर्भर बनने के लिए एक बेहतर कोर्स है जो पूरे जीवन में आपको काम आएगा और स्वरोजगार के लिए अवसर प्रदान करेगा। ग्राम्या संस्थान की नीतू सिंह ने प्रशिक्षण के नियमों के बारे में जानकारी दी और कहा कि सभी को नियमित आकर जानकारी हासिल करनी है और अपने जीवन में इसका उपयोग करना है। इस अवसर पर थाना प्रभारी विमलेश कुमार मौर्य, खंड शिक्षा अधिकारी नौगढ़ सहित विभिन्न अधिकारी व क्षेत्र के विभिन्न गांव से नीमा, खुश्बू, काजल, आरती, शहाना, शबीना, आदि किशोरिया मौजूद रही।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment