ब्यूटीशियन कोर्स प्रशिक्षण की हुई शुरुआत - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, December 5, 2023

ब्यूटीशियन कोर्स प्रशिक्षण की हुई शुरुआत

 

चन्दौली कौशल विकास मिशन के तहत पुलिस अधीक्षक चंदौली के सौजन्य से व ग्राम्या संस्थान के सहयोग एवं आयोजन में मंगलवार को 40 किशोरियों के साथ थाना नौगढ़ में ब्यूटीशियन के कोर्स /प्रशिक्षण की शुरुआत की गई। प्रशिक्षण का शुभारंभ उप जिलाधिकारी नौगढ़ आलोक कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकार कृष्ण मुरारी शर्मा, खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी ने किशोरियों को कहा कि यह कोर्स आपको आत्मनिर्भर बनने के लिए एक बेहतर कोर्स है जो पूरे जीवन में आपको काम आएगा और स्वरोजगार के लिए अवसर प्रदान करेगा। ग्राम्या संस्थान की नीतू सिंह ने प्रशिक्षण के नियमों के बारे में जानकारी दी और कहा कि सभी को नियमित आकर जानकारी हासिल करनी है और अपने जीवन में इसका उपयोग करना है। इस अवसर पर थाना प्रभारी विमलेश कुमार मौर्य, खंड शिक्षा अधिकारी नौगढ़ सहित विभिन्न अधिकारी व क्षेत्र के विभिन्न गांव से  नीमा, खुश्बू, काजल, आरती, शहाना, शबीना, आदि किशोरिया मौजूद रही।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad