मैनपुरी उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती के द्वारा अपने भतीजे आकाश आनंद को उत्तराधिकारी घोषित किए जाने के बाद प्रतिक्रिया दी है। रिपोर्ट के अनुसार अखिलेश यादव ने इसे बसपा के नए युग की शुरुआत बताया है। इस दौरान जब अखिलेश यादव से पत्रकारों ने पूछा कि आकाश आनंद को उत्तराधिकारी घोषित किए जाने के बाद क्या वह 2024 के लोकसभा चुनाव में गठबंधन करेंगे?इस पर समाजवादी पार्टी के मुखिया ने कहा कि मुझे उसकी जानकारी नहीं है कि कौन किसके साथ जाएगा, उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का जो पहले से गठबंधन था जो हमारे साथ पहले से साथ थे उनको लेकर चलेंगे। उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में किस तरह की रणनीति बनेगी यह आने वाले समय में पता चलेगा। उन्होंने कहा कि नए नेतृत्व के साथ हमें उम्मीद है कि बीजेपी से दूरी बनाकर रखी जाएगी।
फाइल फोटो
No comments:
Post a Comment