फोटो प्रतीकात्मक
देवरिया यूपी धोखाधड़ी के एक मामले में दबिश देने गई गोरखपुर की साइबर सेल और स्थानीय पुलिस पर गांव वालों ने पथराव कर दिया, जिससे करीब पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए और पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि बाद में आरोपी को पुलिस नहीं गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी सहित परिवार के चार अन्य लोगों पर केस दर्ज किया है। रिपोर्ट के अनुसार बघौचघाट थाना क्षेत्र के जैदपट्टी गांव निवासी शंभू नाथ के खिलाफ गोरखपुर के रामगढ़ ताल थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज है। बृहस्पतिवार की देर शाम गोरखपुर के एम्स थाने की पुलिस और साइबर सेल की टीम बघौच घाट थाने पर पहुंची। आधी रात के करीब पुलिस टीम जैदपुर पट्टी गांव में शंभू नाथ के घर गई जहां शंभू नाथ घर से बाहर निकाल तो पुलिस ने एक नोटिस पर साइन करने और साथ चलने की बात कही। इस पर वह शोर मचाने लगा और शोर सुनकर गांव वाले पुलिस टीम पर ईंट पत्थर चलाने लगे। पूरी टीम गांव वालों के बीच घंटों घिरी रही। कुछ देर के बाद बघौछघाट थाने से और फोर्स बुलाई गई जिसके बाद पुलिस ने कड़े विरोध के बाद घर में छिपे शंभू नाथ को गिरफ्तार किया। पथराव में सुरक्षाकर्मी वैभव श्रीवास्तव, बघौच घाट के दरोगा वीरेंद्र कुमार, सिपाही अजीत चौधरी, सिपाही शैलेंद्र कुमार व गोविंद यादव को चोटें आई है। इस मामले में एम्स थाने के दरोगा अखिलेश कुमार अरुण की तहरीर पर बघौच घाट थाने में आरोपी शंभू नाथ उसकी मां, पत्नी, बहन के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
No comments:
Post a Comment