बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष मुखराज प्रजापति ,महामंत्री नागेश उपाध्याय हुए निर्वाचित - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 23, 2023

बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष मुखराज प्रजापति ,महामंत्री नागेश उपाध्याय हुए निर्वाचित

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।दी तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद पर एडवोकेट मुखराज प्रजापति निर्वाचित हुए और महामंत्री पद पर जीत नागेश उपाध्याय को मिली। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अखिलेश श्रीवास्तव निर्वाचित हुए। सहायक सचिव प्रशासन पद पर रितेश ने बाजी मारी।राजातालाब तहसील बार में चुनाव मतगणना शनिवार को 10 बजे प्रारंभ हुई जो देर शाम 8 बजे तक चली।देर शाम अंतिम मतगणना के बाद मुखराज को अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित घोषित किया गय। मुखराज को 699 मत प्राप्त हुआ जबकि इसी पद पर द्वितीय स्थान पर रहने वाले चंद्रशेखर को 593 मत मिले। नागेश उपाध्याय 937 मत पाकर महामंत्री बने जबकि अनिल कुमार सिंह 362 मत पाए और द्वितीय स्थान पर रहे।वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अखिलेश श्रीवास्तव ने 845 मत पाया, इसी पद पर रामचंद्र सिंह पटेल 652 मत पाकर द्वितीय स्थान पर रहे। सहायक सचिव प्रशासन पद पर रितेश कुमार 756 मत पाकर विजय घोषित किए गए इस पद पर सिद्धार्थ राय ने 429 मत पाया और द्वितीय स्थान पर रहे।सभी निर्वाचित पदाधिकारी को वर्तमान अध्यक्ष जैलेंद्र राय ने शुभकामनाएं दी।जीत का प्रमाण पत्र चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा और नंदकिशोर पटेल ने प्रदान किया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad