रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। महाराज बलवंत सिंह पीजी कॉलेज गंगापुर में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के सौजन्य से स्वयं सेवकों को द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पुरुषोत्तम सिंह के कुशल निर्देशन में महाविद्यालय परिसर से छात्र-छात्राओं द्वारा "पहले मतदान फिर खान-पान", "सारे काम छोड़ दो पहले जाकर वोट दो" तथा भारत माता की जय के नारे लगाते हुए गंगापुर नगर पंचायत होते हुए महाविद्यालय परिसर में आकर समाप्त हुई । रैली में गंगापुर परिसर प्रभारी प्रोफेसर मंजू मिश्रा ,कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अखिला नन्द सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अर्चना सिंह, मुख्य अनुशासन अधिकारी अंगद प्रसाद यादव, डॉक्टर सत्य प्रकाश सिंह ,मनोज कुमार पटेल, कंचन वर्मा इत्यादि लोग शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment