पांच दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं श्री रामकथा सकुशल संपन्न - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, December 6, 2023

पांच दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं श्री रामकथा सकुशल संपन्न

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया - आराजी लाइन विकास खंड क्षेत्र के गांव असवारी में चल रहे  पांच दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं श्री रामकथा सकुशल संपन्न हुआ । कथा ब्यास  अन्तराष्ट्रीय संत मानस रत्न पूज्य श्री बाल योगी संजय जी महराज रहे , कलश यात्रा 30 नवंबर गुरुवार के दिन मां भीमचंडी के प्रांगण से चल कर कथा स्थल असवारी में स्थापित हुआ ।कथा विश्राम पर हवन यज्ञ और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने कथा का रसपान किया।यज्ञकुंड में  हवन आहुति देकर ग्राम ,क्षेत्र व मानव कल्याण की कामना की ,क्षेत्रीय जनों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया ।श्री लक्ष्मी नारायण महाज्ञय एवं रामकथा  का आयोजन जन कल्याण मानव सेवा समिति द्वारा व्यवस्थित की गई थी । आयोजकों ने बताया कि इस तरह के महायज्ञ और राम कथा से जीव में भक्ति,ज्ञान एवं वैराग्य के भाव उत्पन्न होते है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad