चंदौली चकिया बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के हुए चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार एड०नारायण दास यादव ने 147 मत पाकर पंकज सिंह एड० 87 से जीत दर्ज की,जबकि अध्यक्ष पद के लिए ही उम्मीदवार रहे हरवंश सिंह को केवल एक मत मिले।महामंत्री पद पर लाल प्रताप ने 121 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अखिलेश श्रीवास्तव को पराजित किया,अखिलेश को 64 मत मिले थे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर 143 मत पाकर उमाशंकर और कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर कमलेश पाल ने 139 मत पाकर जीत हासिल की। बता दें कि सुबह समय से मतदान प्रारंभ हुआ और शाम होते-होते इसकी गणना भी हो गई। परंपरा के अनुसार चुनाव जीतने वाले प्रत्याशियों को साथी अधिवक्ताओं ने माला फूल से लाद दिया। इस दौरान अध्यक्ष पद पर विजई हुए एडवोकेट नारायण दास यादव ने कहा कि सभी लोगों के सहयोग से हमें जीत मिली है, हम सबको धन्यवाद देते हैं।इस मौके पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment