लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है-नीतू सिंह - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, December 1, 2023

लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है-नीतू सिंह

  

चन्दौली महिला हिंसा विरोधी पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत आज शुक्रवार को ग्राम्या संस्थान के तत्वावधान में नौगढ़ थाने से बाजार तक मोमबत्ती जुलूस निकल गया। जिसका शुभारंभ क्षेत्राधिकारी नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा एवं प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से  किया। जुलूस में प्रतिभागियों ने महिला हिंसा बंद करो, हर महिला का है अधिकार हिंसा मुक्त हो घर परिवार, 1090 पर फोन करो महिला हिंसा बंद करो आदि नारे लगाते हुए बाजार का भ्रमण किए। इस अवसर पर संस्थान की नीतू सिंह ने कहा कि लड़कियों महिलाओं पर हो रही हिंसा के विरोध में लोगों को जागरूक करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है,अभी भी हमारे समाज में लड़के एवं लड़कियों में भेदभाव हो रहा है। आए दिन महिलाओं पर हिंसा, मारपीट की घटनाएं हो रही है।इसके प्रति हमारे समाज का नजरिया बदले सभी के लिए समान अवसर उपलब्ध हो, इस उद्देश्य के साथ साइकिल रैली, मोमबत्ती जुलूस, बैठक गोष्ठी आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।इस अवसर पर लालतापुर, बसौली,अमदहां,गोलाबाद, बोदलपुर,हनुमानपुर आदि गांव से सुहानी, राहुल, त्रिभुवन,रामविलास, श्रीराम,गणेश, सुनील, जयप्रकाश स्नेहा,काजल आदि लोग शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad