फोटो सांकेतिक
बरेली यूपी 28 साल पहले घर से अचानक लापता हुए एक शख्स को साधु के भेष में भिक्षा मांगते देखे जाने से परिजन हैरान रह गए। काफी मन मनौवल के बाद परिजन उसे घर ले गए। हालांकि साधु वेशधारी व्यक्ति ने परिवार के साथ रहने से इनकार कर दिया उसने कहा कि हम अपनी बाकी जिंदगी संत के रूप में ही गुजारना चाहते हैं। यह मामला बरेली के सेंथल क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां 17 साल की उम्र में परिजनों से नाराज होकर घर से निकला एक युवक 28 वर्ष बाद पड़ोस के पंचपेडा गांव में साधु के भेष में पाया गया। जानकारी मिलने के बाद परिजन वहां पहुंच गए और उसे घर ले जाने के लिए समझाने बुझाने लगे। सेंथल कस्बे के ठाकुरद्वारा निवासी सूर्यभान गुप्ता आज के 28 वर्ष पहले घर छोड़कर चले गए थे। उन्होंने बताया कि वह हरिद्वार के गुरुजनों के साथ रहते हैं।
No comments:
Post a Comment