रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के अखरी बाईपास पर खड़ी ट्रक में बकरा लदी ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी ।टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया ।हादसे में खलासी समेत 250 बकरों की मौत हो गयी। जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस सम्बन्ध में बताया गया कि मोहनसराय से बिहार की तरफ जा रहे बकरा लदे ट्रक ने अखरी में ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे भोगनीपुर बाबा कानपुर देहात निवासी कलालीपुर मुलायम व कानपुर देहात निवासी मजदूर जयप्रकाश घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भिजवाया गया जहां मुलायम 36 वर्ष को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। दूसरा घायल जयप्रकाश का उपचार अस्पताल में चल रहा है। चौकी प्रभारी अखरी सुनील कुमार ने बताया कि पहले से खड़ी ट्रक में मोहन सराय की तरफ से आ रहे थे ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे खलासी की मौत हो गई व एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया है।वही 400 बकरियां में से 250 बकरियों की मौत हो गई घटना की जानकारी पुलिस ने मृतक के परिजनों को दे दी है।
No comments:
Post a Comment