चन्दौली धानापुर युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में ब्लाक स्तरीय एथेटलिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को कस्बा स्थित अमरवीर इंटर कालेज में आयोजन हुआ । मुख्य अथिति सैयदराजा विधायक सुशील सिंह एवम विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख अजय सिंह ने विजेता एवं उपजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं मेडल देकर सम्मानित किया। धानापुर ब्लॉक अंतर्गत अमरवीर इंटर कालेज के मैदान में गुरुवार को दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा एथेटलिक प्रतियोगिता हुई। जिसमें धानापुर विकास खंड के 13 न्यायपंचायत के बालक बालिकाओं ने पूरे मनोयोग से प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में जूनियर बालक वर्ग के 1500 मीटर दौड़ में अटौली के बालेश्वर प्रथम और शिवदासीपुर संतलाल द्वितीय रहे । वही जूनियर 400 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में महेशी के राहुल यादव प्रथम एवम शिवदासीपुर संतलाल द्वितीय रहे । 400 मीटर जूनियर बालिका वर्ग में प्रीति कुमारी मेढ़ान प्रथम एवम काजल महराई की द्वितीय रही । वही 800 मीटर बालक वर्ग में विष्णु गुप्ता तोरवा प्रथम , अंकित कुमार रायपुर द्वितीय रहे । वही 800 मीटर बालिका वर्ग में प्रीति कुमारी मेढ़ान प्रथम एवम शालिनी बसगावा द्वितीय रही । 400 मीटर जूनियर के बालक वर्ग में आवाजापुर के राहुल यादव प्रथम एवं शिवदासीपुर के संतलाल द्वितीय रहे । प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा मेडल तथा अन्य पुरस्कार देकर सम्मनित किया। इस दौरान मुख्य अथिति सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी बढ़ावा देने की जरूरत है। जिस तरह से गांवो से निकल बच्चे और बच्चियां ने अपने हुनर से ब्लाक स्तर पर परचम लहराया है। एक दिन यही प्रतिभाये प्रदेश एवं देश स्तर पर खेल के अलग अलग विधाओं का प्रतिनिधित्व करेगी। वहीं विशिष्ट अथिति ब्लाक प्रमुख अजय सिंह ने कहा कि पूरे जनपद में चल रही ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में जिस तरह से बच्चों ने प्रतिभाग किया उसके लिए बच्चों के साथ खेल शिक्षकों की भी सराहना की जानी चाहिए।जिस तरह बालक बालिकाओं ने खेल कार्यक्रम प्रस्तुत किये हैं वो सराहनीय है। इस दौरान मुख्य रूप से खण्ड शिक्षा अधिकारी अवधेश नारायण सिंह ,रामजी कुशवाहा , अजय शेखर सिंह ,राकेश सिंह, जय प्रकाश सिंह , राकेश सिंह ,मनीष सिंह, प्रकाश सिंह, सुधीर यादव, नारद यादव, अवधेश कुमार , आलोक कुमार भारती , ऋषि यादव , हरिदास पाल , संजय चौहान , नत्थू यादव , ,सतीश यादव , शशिकांत कुमार , आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment