कार्यशाला एवं रैली के साथ शुरू हुआ यातायात माह - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, November 1, 2023

कार्यशाला एवं रैली के साथ शुरू हुआ यातायात माह

 

पुलिस अधीक्षक चंदौली ने दिखाई हरी झंडी

चंदौली  पुलिस लाइन परिसर में यातायात प्रबंधन व सड़क सुरक्षा की दृष्टि से यातायात माह के उद्घाटन का  कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर एक कार्यशाला के साथ-साथ रैली भी निकली गई। रैली में डीपीएस विद्यालय एमडीएस विद्यालय और अखंड हिंद फौज के 206 बच्चे और लगभग 20  लोग विद्यालय से शामिल थे। उपस्थित छात्र-छात्राओं अभिभावकों एवं पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने कहा कि सुव्यवस्थित यातायात संचालन से जनमानस में पुलिस की सकारात्मक छवि निर्मित होती है। यह देखा जाता है कि प्रतिवर्ष प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर किसी भी अप्राकृतिक मृत्यु हत्या आत्महत्या व अन्य प्रकारों से बहुत अधिक है। यहां तक कि कोरोना काल में कालकवलित   हुए लोगों से अधिक मृत्यु सड़क दुर्घटनाओं में हो जाती है। डॉक्टर कुमार ने  स्टॉकहोम घोषणा 2020 को उद्धृत करते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा के पांच स्तंभों को उत्तर प्रदेश पुलिस समाहित करके सभी के लिए सुखद वातावरण तैयार करना चाहती है। इन पांच आई का मतलब है एजुकेशन, एनफोर्समेंट, इंजीनियरिंग, इमरजेंसी केयर तथा एनवायरनमेंट। उन्होंने विस्तार से बताया कि जब तक जागरण का कार्य नहीं होगा लोगों को शिक्षण और प्रशिक्षण दोनों ही प्राप्त नहीं होंगे तब तक मृत्यु दर को कम करना मुश्किल होगा। लेकिन लगातार कई वर्षों से चल रहे इन कार्यक्रमों से जागृति आई है और उसके सबसे बड़े संवाहक ये छात्र-छात्रा बने हैं जो न केवल अपने घरों को बल्कि समाज के लोगों को भी दुरुस्त करने में पुलिस की मदद कर रहे हैं। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि बिना हेलमेट के न चले, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट जरूर लगाएं, दो से अधिक बाइक पर ना बैठे तथा रॉन्ग साइड से कभी न चले। इन बातों का ध्यान रखने से भी दुर्घटनाएं कम होगी। इस अवसर पर कोतवाल चंदौली राजीव सिंह,क्षेत्राधिकारी चंदौली रामवीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक यातायात रामजीत यादव, उप निरीक्षक लाल बहादुर पांडेय, हेड कांस्टेबल सौरभ, ओम प्रकाश कांस्टेबल दीपक यादव समेत यातायात पुलिस के अन्य जवान भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अनिल यादव ने किया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad