हाईवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की हुई मौत - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, November 10, 2023

हाईवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की हुई मौत

 

आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर किया चक्का जाम, वाहनों की लगी लंबी कतार

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के अखरी पुलिस चौकी अंतर्गत अखरी स्थित आर्यन इंटरनेशनल स्कूल के सामने हाईवे पर शुक्रवार को देर शाम घर जाते समय अज्ञात वाहन के चपेट में आने से लंका थाना क्षेत्र के नुवाव गांव के निवासी 43 वर्षीय हंसराज राजभर नामक साइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अखरी चौकी इंचार्ज सुनील कुमार ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर घटनास्थल से हटा दिया। जिसको लेकर परिजनों के साथ-साथ आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर चक्का जाम कर दिया। जिससे हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गयी।चक्का जाम होने की सूचना पर डीसीपी वरुणा ज़ोन अमित कुमार एडीसीपी मनीष शांडिल्य तथा एसीपी रोहनिया विदुष सक्सेना ने मुआवजे की मांग करने वाले आक्रोशित लोगों को समझा बूझाकर जाम को समाप्त कराया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad