चन्दौली नौगढ़ ‘महिला हिंसा विरोध पखवाड़ा’ के प्रारम्भ में 25 नवंबर 2023 को ‘महिला हिंसा विरोध दिवस’ का आयोजन ग्राम्या संस्थान एवं इब्तिदा नेटवर्क के संयुक्त तत्वाधन में किया गया।जिसमें क्रिया, नई दिल्ली का सहयोग रहा। इस वर्ष यह अभियान ‘असमानता से समानता- सबकी गिनती एक समान’ थीम के तहत संचालित हो रहा है। प्रथम दिन नौगढ़ ब्लॉक अंतर्गत संस्था के कार्यक्षेत्र वाले गांवों में बालिकाओं के द्वारा तेंदुआ अंबेडकरपार्क से नौगढ़ थाने तक साइकिल रैली निकाली गयी। प्रतिभाग कर रही बालिकाओं ने अपनी-अपनी साइकिलों पर महिला पुरुष समानता, हिंसा से सुरक्षा, बालिकाओं/महिलाओं के सशक्तीकरण, समान शिक्षा, समान अधिकार जैसे मुद्दों को रेखांकित करते हुये नारों की तख्ती/पतंग लगाई थी और मुद्दों पर जन-जागरूकता हेतु उनके द्वारा नारे भी लगाए गए। रैली का शुभारम्भ सुधीर कुमार थानाध्यक्ष, चकरघट्टा द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। रैली का समापन नौगढ़ थाना परिसर में एक संगोष्ठी के रूप में किया गया। उक्त संगोष्ठी में विशिष्ट अतिथियों में विमलेश कुमार मौर्या, थानाध्यक्ष नौगढ़, प्रभात कुमार-डीपीओ चन्दौली, धर्मेंद्र-सीडबल्यूसी अध्यक्ष, ताहिर हुसैन सदस्य सीडब्ल्यूसी चन्दौली,
आलोक कुमार-एसडीएम, तहसील-नौगढ़, कृष्ण मुरारी शर्मा, क्षेत्राधिकारी नौगढ़, सुजीत कुमार सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि, एसपी ऑफिस से महिला पुलिस कर्मी, एवं मीडिया कर्मियों ने प्रतिभाग किया। संस्था प्रमुख बिन्दु सिंह ने संगोष्ठी की शुरुवात करते हुए इस वर्ष के 16 दिवसीय अभियान की थीम/विषय, इसके उद्देश्य के बारे में बताया । इस क्रम में उन्होंने नौगढ़ एवं चकरघट्टा थाने के पुलिस अधिकारियों को रैली के दौरान मिले सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। 'पपेट शो' के जरिए घरेलू हिंसा एवं इससे जुड़े सुरक्षा कानून के प्रति जानकारी दी गई। इस अवसर पर अतिथियों ने महिला हिंसा से जुड़े मुद्दों, महिलाओं को समान अवसर, सशक्तीकरण, बालिका शिक्षा, इत्यादि जैसे मुद्दों पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए। नौगढ़ थाने के थानाध्यक्ष ने महिला हिंसा के विभिन्न पहलुओं पर बात की। उन्होंने 'यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमंते तत्र देवता' का संदर्भ देते हुए अपनी बात शुरू की। साथ ही आपातकालीन नम्बर 112 एवं 1090 महिला सुरक्षा हेल्पलाइन के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने हिंसा से सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया । क्षेत्राधिकारी ने अपने वक्तव्य में 1930 साइबर सिक्योरिटी नंबर, आपातकालीन सुरक्षा नम्बर के बारे में बताया। उन्होंने संदिग्ध वेबलिंक, अनजाने मोबाइल ऐप के प्रति सजग रहने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक थाने पर महिला पुलिस कर्मी हैं, महिला हेल्प डेस्क संचालित हैं जिससे लड़कियों /महिलाओं की समस्या को सुना जा सके। सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष ने हिंसा के प्रारम्भ में ही पुरजोर तरीके से विरोध करना चाहिए, हिंसा को सहन नहीं करना चाहिए। महिलाओं/लड़कियों को हिंसा का प्रतिरोध करना चाहिए। 'मिशन शक्ति' का पंपलेट भी वितरित किया गया जिसमें महिलाओं के लिए सरकारी योजनाओं, सुरक्षा हेल्प लाइन नंबरों, कानूनी प्रावधानों इत्यादि के बारे में जानकारी दी गई है। डीपीओ ने ' मिशन शक्ति चतुर्थ चरण' के बारे में बताया तथा 'चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो' के बारे में बात की। हमें जागरूक होने एवं हिंसा के प्रति आवाज उठाने एवं महिलाओं के आर्थिक स्वालंबन की महत्ता पर बात की। यह हिंसा की रोकथाम में कमी लाएगा। कार्यक्रम में संस्था कार्यकर्ताओं नीतू, सुरेन्द्र, राम बिलास, त्रिभुवन, श्रीराम, नवीन, अंजू, प्रीतम, शबाना, मधु सहित लगभग 200 किशोरियों की सहभागिता रही। कार्यक्रम का संचालन नीतू ने एवं बिन्दु सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment