हौसला बुलंद नकाबपोश बदमाशों ने पति-पत्नी को बंधक बनाकर किए लाखों की लूट - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, November 10, 2023

हौसला बुलंद नकाबपोश बदमाशों ने पति-पत्नी को बंधक बनाकर किए लाखों की लूट

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।स्थानीय थाना क्षेत्र के अखरी चौकी अंतर्गत अमरा स्थित वैष्णवी बिहार कॉलोनी में बेखौफ नकाबपोश बदमाशों ने हिंडाल्को कंपनी से रिटायर्ड अधिकारी और उनकी पत्नी को बंधक बनाकर करीब सवा लाख नगद सहित लाखों रुपये लूट लिए।इस दौरान उन्होंने दंपति के हाथ-पैर बांधकर कमरे के एक कोने में डाल दिया था और धमकी दी कि अगर शोर मचाया तो जान गंवा दोगे। घटना की सूचना पाकर पुलिस कमिश्नर वाराणसी भी मौके पर पहुंचे और दंपति से पूरी वारदात को समझने के बाद बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगा दी।पुलिस ने बदमाशों के हुलिये को लेकर गायत्री देवी से लंबी पूछताछ की। सूचना के मुताबिक रोहनिया थाना क्षेत्र के अमरा अखरी स्थित वैष्णव विहार कॉलोनी में हिंडाल्को कंपनी सोनभद्र से रिटायर्ड रविंद्रनाथ सिंह अपनी पत्नी गायत्री देवी के साथ रहते हैं। उनके बेटे-बहू दूसरे शहर में नौकरी करते हैं। गुरुवार की रात दोनों अपने कमरे में सोए थे। रात में करीब दो बजे उन्हें घर के अंदर किसी की आहट सुनाई दी। गायत्री उठी तो खिड़की से देखा कि बाहर दीवार फादकर घर मे चार की सख्या में बदमाश घुस गए है।जब तक मेंन दरवाजा बंद करती तब तक बदमाश घर मे एंट्री कर चाकू के दम पर बंधक बना लिए। एक बदमाश बोला-कैश कहां रखा है,बदमाशो को देखकर दंपति घबरा गई और पुलिस को फोन करने की कोशिश की लेकिन बदमाशों ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया। बदमाशों ने पहले तो दंपति को पीटा, उनके मोबाइल कब्जे में लिए, फिर घर की सभी लाइट बंद कर दी इसके बाद एक बदमाश ने गायत्री से अलमारी की चाबियां मांगी और पूछा कि कैश और जेवर कहां पर हैं। गायत्री ने अलमारी की चाबी दे दी। बदमाशों ने अलमारी में रखे सवा लाख रुपए नगद और लाखो रुपए की ज्वैलरी लूट ले गये। हौसला बुलंद  बदमाशों ने लूटपाट ही नहीं की बल्कि रसोई में चाय बनाई और सभी ने कमरे में बैठकर चाय पी। इसके बाद वो लोग दोबारा दीवार फांदकर बाहर की तरफ भाग निकले। भुक्तभोगी रविंद्रनाथ और गायत्री कमरे में बंधे पड़े थे। उन्हें काफी वक्त लगा खुद को छुड़वाने में। इसके बाद उन्होंने शोर मचाकर पड़ोसियों को इकट्‌ठा किया। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी।घटना के बारे में जानकारी होने पर पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन तथा फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर घटना के बारे में जानकारी किया।  फिलहाल बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad