राजनारायण पार्क बेनियाबाग मे धूम धाम से मनायी गयी लोकबन्धु राजनारायण जी की जयन्ती - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, November 23, 2023

राजनारायण पार्क बेनियाबाग मे धूम धाम से मनायी गयी लोकबन्धु राजनारायण जी की जयन्ती

                     

विविध सामाजिक संस्थाओं ने लोकबंधु को भारत रत्न देने का एक स्वर से प्रस्ताव पास किया 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी। लोकबंधु राजनरायण  जी की जयंती के अवसर पर सामाजिक संस्था प्रबोधिनी फाउण्डेशन के तत्वावधान में विविध सामाजिक संस्थाओं की सहभागिता से सायं 4 बजे से राजनारायण पार्क बेनियाबाग में लोकबन्धु राजनारायण जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीपदान करने के पश्चात श्रद्धान्जली समारोह का आयोजन धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर विविध सामाजिक संस्थाओं ने लोकबंधु,समाजवाद के पुरोधा राजनारायण को भारत रत्न देने का एक स्वर से प्रस्ताव पास कर भारत सरकार से मांग किया। श्रद्धान्जली समारोह की अध्यक्षता करते हुये प्रबोधिनी फाउण्डेशन के महासचिव विनय शंकर राय "मुन्ना" ने कहा कि डा लोहिया ने कहा था जब तक दुनिया मे राजनारायण है लोकतन्त्र नही मर सकता,हमारा मानना है कि राजनारायण का विचार जब तक जिन्दा रहेगा लोकतंत्र जिन्दा रहेगा। राजनारायण जी 69 साल की उम्र में 80 बार जेल गए। उन्होंने जेल में अपनी उम्र के कुल 17 साल बिताए जिसमें तीन साल आजादी से पहले और 14 साल आजादी के बाद। वही शख्स जिससे लौह महिला इंदिरा गांधी बुरी तरह डर गईं थीं और इमरजेंसी लगा दी। ऐसे थे लोकबन्धु राजनारायण, लेकिन आज किसी को याद नहीं आते। भारतीय राजनीति मे राजनारायण ही ऐसी शख्सियत हैं जिसके कारण केंद्र में पहली बार गैर कांग्रेसी सरकार बनी।आजाद भारत में समता, बन्धुत्व और सद्भाव की खातिर कम लोगों ने जीवन में इतनी प्रताड़ना सही होगी जितनी राजनीति के फक्कड़ नेता राजनारायण जी सहे थे। संचालन करते हुये भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के संयोजक गगन प्रकाश यादव ने कहा कि लोकतन्त्र के सजग प्रहरी, समाजवादी मूल्यों के रक्षक, काशी का नंगा फकीर, लोकबन्धु राजनारायण के विचारों का अनुसरण करते हुये उनके पदचिन्हों पर चलना ही सच्ची श्रद्धान्जली होगी।धन्यवाद ज्ञापन स्वामी सहजानन्द विचार मंच के संयोजक राजन राय ने किया। दीपदान एवं श्रद्धान्जली समारोह मे प्रमुख रूप से बनारस युवा सांसद के संयोजक वेदान्त राय, आईकान के मंत्री आशीष सिंह, अधिवक्ता संदीप सिंह "राहुल", बनारस सेन्ट्रल बार के सदस्य अधिवक्ता दीपक राय "कान्हा", राजातालाब तहसील बार के अधिवक्ता राजेश सिंह , मिस्टर  उत्तर प्रदेश करन गोस्वामी, दालमण्डी विकास समिति के अस्सु  एवं बाबू , राजनारायण विचार मंच के रविन्द्र पटेल, शैलेंद्र राय, किसान संघर्ष समिति मोहनसराय के विजय नारायण वर्मा, उदय पटेल सहित इत्यादि लोगों ने विचार व्यक्त किया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad