रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।गोवर्धन पूजा पर ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह पहलवानों ने विभिन्न करतबों में हिस्सा लिया। श्री गोवर्धन पूजन समिति शाहंशाहपुर में रामलीला मैदान पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ।यहां पर पहलवानों ने लाठी मुकाबला के साथ नाल उठाने, गदा घूमाने के करतब दिखाए।जोखू पहलवान, श्री प्रकाश मिश्रा, कल्लू पाल, ओमकार यादव के विभिन्न करतब सराहनीय रहे।इस अवसर पर मनोज यादव व कविता यादव का बिरहा भी आयोजित हुआ। कार्यक्रम के दौरान व्यवस्थापक सुनील यादव सहित जीऊत यादव,सिद्धराज यादव शिवकुमार शर्मा बृजेश यादव शरद यादव डॉक्टर प्रदीप सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment