वार्ता के लिए नहीं बुलाने का उपजिलाधिकारी पर लगाए आरोप,धरना स्थल पर ही मनेगी दिवाली -माले - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, November 11, 2023

वार्ता के लिए नहीं बुलाने का उपजिलाधिकारी पर लगाए आरोप,धरना स्थल पर ही मनेगी दिवाली -माले

चन्दौली चकिया बैराठ फॉर्म की जमीन से जुड़े तमाम सवालों को लेकर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना आज 13 वें दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर हुई सभा को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) नेताओं ने उपजिलाधिकारी चकिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि 8 नवंबर को उपजिलाधिकारी चकिया,पुलिस क्षेत्राधिकारी चकिया तथा कोतवाल चकिया की मौजूदगी में आंदोलन स्थल पर हुई बातचीत में 11 नवंबर को  आंदोलनकारी नेताओं व तहसील प्रशासन के बीच वार्ता तय हुई किंतु आंदोलनकारी इंतजार ही करते रहे उपजिलाधिकारी ने वार्ता के लिए नहीं बुलाया। जो इस बात को दर्शाता है कि 8 नवंबर को उप जिलाधिकारी चकिया द्वारा दिया जा रहा आश्वासन आंदोलन समाप्त करने के लिए मात्र छलावा था।गंभीरता तब समझ में आती जब उपजिलाधिकारी चकिया वार्ता के लिए बुलाते।नेताओं ने कहा कि कल दीपावली के दिन पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सैकड़ों की संख्या में आंदोलनकारी बैराठ फॉर्म की जमीन पर ही दीपक जलाकर दीपावली मनाएंगे तथा आक्रोषपूर्ण प्रदर्शन करेंगे।धरनास्थल पर तेरहवें दिन विजई राम,राजेन्द्र बिन्द,शंकर चौहान, विनोद चौहान,शंकर राम,जगन्नू राम,राजकुमार,बल्ली राम, कृपाशंकर राम,विदेशी राम, मराछि देवी,खुशबू देवी,मीना देवी,हीरावती देवी,सुनिता देवी, चन्दावती देवी,द्विजा देवी बैठे रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad