रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन और डीएम एस राजलिंगम के आदेश पर रोहनिया इंस्पेक्टर पंकज कुमार अंषटम ने शूलटंकेशवर महादेव मंदिर माधोपुर पहुंचे और त्योहार छठ पूजा की सुरक्षा व्यवस्था के विषय में जानकारी लिए। इंस्पेक्टर ने बताया कि रविवार-सोमवार को छठ पूजा है यानी कि 19 और 20 तारीख को, इंस्पेक्टर ने बताया कि शूलटंकेशवर गंगा घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या हजारों में होंगी और ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पानी में बैरिकेडिंग, वाहन पार्किंग, नांव, पीएसी गोताखोर पुलिस महिला पुलिस और दूसरे थानों की फोर्स और दूसरे जनपदों के भी पुलिसकर्मियों की डियूटी लगाई गई है।कुल मिलाकर छठ पूजा को संकुल संपन्न कराने के लिए ज़िला प्रशासन और पुलिस प्रशासन दोनों ने तैयारीयों को पूरा कर लिया है।
No comments:
Post a Comment