आजमगढ़ उत्तर प्रदेश जिले की निजामाबाद पुलिस ने पुलिस की वर्दी पहनकर वाहन चालकों पर धौस जमा कर अवैध वसूली करने वाले एक फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट के अनुसार निजामाबाद थाना क्षेत्र के ही जगदीशपुर गांव निवासी अजीत यादव ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि बीते 6 नवंबर को वह अपने ट्रक से गिट्टी लाद कर आ रहा था, भोर में मोहम्मदपुर फरिहां मार्ग पर पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी में एक व्यक्ति ने वाहन को रोका और पुलिस का रौब दिखाते हुए पांच हजार की मांग की। जिसके बाद भय के मारे अजीत ने वर्दी धारी को दो हजार रुपए दे दिए। जब यह मामला पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के संज्ञान में आया तो उन्होंने स्वाट टीम व संबंधित थाने को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मुखबिर की सूचना पर मुकेश पांडे नाम के वर्दी धारी पुलिस इंस्पेक्टर के फरीदाबाद तिराहे पर वाहनों को रोक कर चालकों से वर्दी का रौब दिखाते हुए डरा धमका कर पैसे की वसूली करने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे तत्काल हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उसके पास तीन स्टार लगी पुलिस की वर्दी, उत्तर प्रदेश का बैच, पुलिस विभाग का परिचय पत्र, दो मोबाइल, दो हजार रुपए बरामद किए हैं। बाद में उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment