बैराठ फॉर्म में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना 21वें दिन जारी
चन्दौली चकिया बैराठ फॉर्म की जमीन पर पहले से बसे तथा खेती करते आ रहे लोगों को जमीन का मालिकाना हक दिए जाने,खाली पड़ी जमीन को इलाके के गरीबों भूमिहीनों में बांटे जानें,जमीन का फर्जी मलिक बन अधिया व पटवन के रूप में पैसा वसूलने वालों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने सहित तमाम सवालों को लेकर भाकपा(माले) तथा उसके जनसंगठनों द्वारा शुरू किया गया अनिश्चितकालीन धरना 21 वें दिन भी जारी रहा। धरना स्थल से बयान जारी कर भाकपा(माले)नेताओं ने कहा कि चकिया तहसील प्रशासन 11 नवंबर को ही वार्ता का समय दिया था किंतु वार्ता से पीछे हटा। एक तरफ जहां 10 दिन बीत जाने के बाद भी चकिया तहसील प्रशासन वार्ता के लिए कोई कदम नहीं बढ़ाया वहीं दूसरी तरफ बैराठ की जमीन का फर्जी मालिक बने बैठे लोग जमीन पर खेती कर रहे हैं और वह भूमि जिस पर पहले से भूमिहीन लोग खेती करते आ रहे थे उन्हें बेदखल कर रहे हैं जिसके खिलाफ तहसील प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। माले नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि फर्जी मालिकों द्वारा जमीन पर लगाए गए धान की फसल को प्रशासन जब्त नहीं करता है तो आंदोलनकारी फसल दखल की तरफ आगे बढ़ेंगे।21 वें दिन भाकपा(माले) ब्लॉक सचिव बिजई राम,रामलगन चौहान,रामनिहोर बनवासी,राजेंद्र बिंद,जैसलाल भारती,राज किशोर बनवासी,राजकुमार सहित तमाम लोग बैठे रहे।
No comments:
Post a Comment