समाज सेवा मानव का सबसे बड़ा धर्म--सतीश जिंदल - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, November 4, 2023

समाज सेवा मानव का सबसे बड़ा धर्म--सतीश जिंदल

 

चन्दौली पीडीडीयूनगर की जानी-मानी श्री सेवा सामाजिक संस्था की ओर से दुर्घटना में घायल मजदूर का ऑपरेशन कराने के बाद आज ट्राई साइकिल प्रदान की गई।पिछले 6 महीने पहले चकिया के बरौझी गांव निवासी 22 वर्षीय कीर्तन पासवान जो कि घर का इकलौता कमाने वाला व्यक्ति दुर्घटना का शिकार होने के कारण इलाज कराने के लिए 15 दिनों तक इधर-उधर भटकता रहा। अखबार में छपी खबर पर संस्था ने संज्ञान लेते हुए उसका बी एच यू ट्रॉमा सेंटर वाराणसी में निजी खर्चे से लगभग डेढ़ लाख रुपए में डॉक्टर रवि शंकर प्रसाद के सहयोग से रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन कराया और आज की तारीख में वह स्वस्थ तो है लेकिन पैरों से चलने में लाचार है। उसे एक ट्राई साइकिल की सख्त जरूरत थी जिसके लिए उसकी मां ने कई जगह गुहार लगाई, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। फिर संस्था ने मदद के लिए आगे हाथ बढ़ाकर आज  उसे ट्राई साइकिल प्रदान कर पुनीत कार्य किया। संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष सतीश जिंदल अपनी टीम की तरफ से शनिवार को ट्राई साइकिल उसके आवास बरौझी में जाकर प्रदान किया और पूरी तरह स्वस्थ हो जाने के बाद पीड़ित को रोजगार देने का भी वायदा किया गया।जिस को सुनकर परिजनों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ग्रामीणों ने इस संस्था की सेवा के लिए विशेष आभार प्रकट किया।इस दौरान संस्था के अध्यक्ष सतीश जिंदल ने कहा कि मानव सेवा करना सबसे बड़ा पुनीत कार्य है इसे हम सबको करना चाहिए। बताया कि हमारी संस्था की स्थापना कोरोना काल में गरीबों असहायों ,जरूरतमंदों की सेवा के लिए की गई थी। अभी तक 35 लाख रुपए से ज्यादा संस्था के लोगों द्वारा मिलजुल कर असहाय लोगों की जरूरत के लिए खर्च किया गया, जिसमें कई मरीजों का ऑपरेशन इलाज के साथ-साथ शादी विवाह व रोजी-रोटी के लिए आर्थिक सहयोग जैसे नेक कार्य किए गए। उन्होंने कहा कि आगे भी हमारी संस्था केवल वास्तविक जरुरतमंदों का सहयोग करती रहेगी। उन्होंने कहा कि इसमें संस्था के सभी 75 सदस्यों का पूर्ण रूप से सहयोग प्राप्त है, समय-समय पर सभी हमें सहयोग देते रहते हैं। उन्होंने कहा ऐसे सदस्यों के बल पर ही हम ऐसे नेक कार्य करते रहें हैं। इस दौरान संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्य क्रमश: आलोक सिंह, आशा राम यादव,संजय राय, आशीष कुमार लक्ष्य, राजकुमार जायसवाल सहित कई लोग शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad