फर्जी दरोगा को दोबारा लगी गोली,मुठभेड़ के बाद फिर पुलिस ने पकड़ा - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, November 17, 2023

फर्जी दरोगा को दोबारा लगी गोली,मुठभेड़ के बाद फिर पुलिस ने पकड़ा

  

उरई यूपी कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती पुलिस मुठभेड़ में घायल फर्जी दरोगा को पिछले दिनों पुलिस अभिरक्षा से भाग निकलने के बाद पुलिस ने गुरुवार शाम एसओजी, सर्विलांस और कुठौंद थाना पुलिस ने उसे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास सर्विस रोड स्थित गोरा मोड़ के पास से मुठभेड़ के बाद दोबारा गिरफ्तार कर लिया।बताया जा रहा है कि पुलिस से घिरने के बाद वह फायरिंग करने लगा, जिस पर जवाबी फायरिंग के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गोली उसके बाएं पैर में लगी और वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने उसके पास से तमंचा,कारतूस तथा एक बाइक बरामद की है। पुलिस ने बताया कि रामपुर थाना के जगमनपुर निवासी जितेंद्र फर्जी एसओजी व एसटीएफ का दरोगा बनकर लोगों के साथ लूटपाट करता था।वह औरैया का वांछित अपराधी था ।10 नवंबर को एसओजी,सर्विलांस और उरई कोतवाली पुलिस ने जितेंद्र व उसके साथी गजेंद्र को पुलिस मुठभेड़ में राहिया के पास से गिरफ्तार किया था। फायरिंग में जितेंद्र के दाएं पैर में गोली लगने के कारण पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया था। जहां से वह फरार हो गया था। इसके बाद उसकी निगरानी के लिए लगे दोनों सिपाहियों को एसपी ने सस्पेंड कर दिया था तथा उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमों को लगाया गया था।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad