सौरभ की याद में छात्राओं को छात्रवृत्ति व असहायों को बांटा कंबल - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, November 15, 2023

सौरभ की याद में छात्राओं को छात्रवृत्ति व असहायों को बांटा कंबल

 

एसवीएनएस महाविद्यालय में आयोजित संगोष्ठी में पहुंचे क्षेत्रीय अध्यक्ष

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी मिर्जामुराद गौर गांव (मिर्जामुराद) स्थित स्व.वंशनारायण सिंह महिला महाविद्यालय के प्रांगण में बुधवार को संसार छोड़ चुके सौरभ सिंह के जन्म जयंती पर उसके अरमानों को पूरा करने हेतु समारोह का आयोजन किया गया।मुख्यअतिथि के रूप में काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल व विशिष्ट अतिथि केंद्रीय खादी और ग्रामोद्योग आयोग के सदस्य नागेंद्र रघुवंशी उपस्थित रहे।मुख्य अतिथि ने कहां गरीबों को सहायता व शिक्षा देना ही सौरभ को सच्ची श्रद्धांजलि होगी और कहा कि सौरभ की याद को भुलाया नही जा सकता।समाज में मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नही हैं।शिक्षा की चाभी से हर दरवाजे खुलते हैं।मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि समेत महाविद्यालय के प्रबंधक व भाजपा नेता संजीव सिंह गौतम द्वारा क्षेत्र के करीब एक हजार से अधिक असहाय, दिव्यांग व गरीब महिला-पुरुष का सम्मान करते हुए कंबल व खाद्य सामग्री वितरित किया गया।महाविद्यालय व इंटर कालेज की छब्बीस मेधावी छात्राओ को छात्रवृत्ति प्रदान किया गया।मिर्जामुराद के गौर गांव निवासी महाविद्यालय प्रबंधक व भाजपा नेता के इकलौते पुत्र रहे सौरभ (21वर्ष) की बीते 5 अगस्त 20 को सड़क हादसे में असामयिक निधन हो गया था।अध्यक्षता शिवराज मिश्रा संचालन प्रचार्या डॉ. रिंकी सिंह व धन्यवाद ज्ञापन आयोजक संजीव सिंह गौतम ने किया।संगोष्ठी व आयोजन में सुरेश सिंह गौतम, सुरेन्द्र सिंह, लल्लन सिंह, सुरेंद्र तिवारी, प्रशासनिक अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी 'सुमित', सौम्या, मतलूब खान, एचओडी अपर्णा विश्वकर्मा, योगेश सिंह, डॉ. आशुतोष उपाध्याय, डा.अंजना सिंह, अमृता सिंह, गौरव उपाध्याय, रामजी, राजेश, वीरेंद्र, राजकुमार समेत अन्य उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad