रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।महाराज बलवन्त सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संस्कृत विभाग द्वारा एकल व्याख्यान का आयोजन राजातालाब परिसर में मंगलवार को किया गया। व्याख्यान का शुभारम्भ संस्थापक महाराज व माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन करके किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. दानपति तिवारी , अध्यक्ष संस्कृत विभाग , महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी थे। व्याख्यान में विभागीय छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना व एकल गीत का गायन किया गया। मुख्य अतिथि ने छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और कैरियर से संबंधित छात्रों के प्रश्नों का समाधान भी किया ।तत्पश्चात् संस्कृत विभाग के डॉ. अभिषेक अग्निहोत्री, डॉ. अन्जना, डॉ. अर्चना श्रीवास्तव और डॉ. अनुराधा सिंह ने सभी छात्रों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की । अपने उद्बोधन में छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी को ऐसे कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति अवश्य दर्ज करानी चाहिए जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। इस मौके पर परास्नातक के छात्र एवं छात्रायें उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment