नहर की भूमि पर कूड़ा घर बनने से नाराज ग्रामीण एसडीएम कार्यालय के सामने धरने पर बैठे - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, November 3, 2023

नहर की भूमि पर कूड़ा घर बनने से नाराज ग्रामीण एसडीएम कार्यालय के सामने धरने पर बैठे

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया l आराजी लाइन विकास खंड के ग्राम नरसड़ा के सैकड़ो ग्रामीणों ने शुक्रवार को एसडीएम पोर्टिको राजातालाब कार्यालय के सामने जमकर धरना प्रदर्शन किया। कहा कि एसडीएम के आदेश के बावजूद भी कूड़ा घर निर्माण कार्य नही रुका। घण्टो चले धरना प्रदर्शन के बाद धरनारत ग्रामीणों के पास पहुँचे एसडीएम राजातालाब ने निर्माण कार्य बंद कराने के लिए नहर विभाग,राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार श्याम नारायण तिवारी व राजातालाब की पुलिस टीम को भेजकर हो रहे निर्माण कार्य को रुकवाया, जिसके बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक नरसड़ा गाँव मे आराजी नम्बर 395 रकबा 0.9100 हेक्टेयर जो राजस्व अभिलेख में नहर के नाम से दर्ज है,जिस पर गाँव के ग्राम प्रधान रजवंती देवी व उनके पुत्र अखिलेश पटेल द्वारा बिना ग्राम सभा के सदस्यों के सहमति नहर के जमीन पर कूड़ा-कचरा प्लांट बनवा रहे है।वही उपरोक्त नहर के भूमि पर बन रहे कूड़ा प्लांट के आस-पास धरनारत सभी का परिवार रहता है।अगर कूड़ा प्लांट उपरोक्त नहर के जमीन पर बन गया तो ग्राम सभा मे संक्रामक बीमारी फैल सकती है और वहाँ पर सभी का रहना दूभर हो जायेगा और नहर के जमीन पर कूड़ा प्लांट बनता है तो सरकार को भी अपूर्णीय क्षति होगी।बीते दिनों उक्त कूड़ा प्लांट का किसी सक्षम अधिकारी से स्थलीय निरीक्षण कराकर कूड़ा प्लांट रहन सहन से दूर अन्यत्र बनाये जाने की माँग ग्रामीणों ने एसडीएम से किया था।वही इस बाबत एसडीएम राजातालाब अमित कुमार ने बताया कि मामले का संज्ञान लिया गया है टीम भेजकर निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है, अगर कार्य बगैर अनुमति किया जाता पाया गया तो रिकवरी की कार्यवाही की जायेगी।धरना प्रदर्शन करने वालों में पूर्व अध्यक्ष दी तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब सुनील कुमार सिंह,रामलाल,श्याम लाल,श्रीप्रकाश,बब्बन मौर्या,फौजदार,बुधिराम पटेल,रवि कुमार पटेल,भोलई राम,छोटेलाल,लालबहादुर,अजीत कुमार,तेजबहादुर,सूरज कुमार पटेल,रामजी पटेल,रवि कुमार वर्मा शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad