लखनऊ उत्तर प्रदेश गोरखपुर कुशीनगर हाईवे पर गुरुवार की देर रात जगदीशपुर के पास एक ट्रक ने खड़ी बस में टक्कर मार दी जिससे 6 बस यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 20 यात्री घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। इनमें से भी कई की स्थिति गंभीर है। दुर्घटना की सूचना पर एसपी सिटी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। रिपोर्ट के अनुसार गोरखपुर से अनुबंधित बस सवारी को लेकर कुशीनगर के पडरौना जा रही थी। जगदीशपुर मल्लपुर के पास बस का पहिया पंचर हो गया, बस को सड़क के किनारे खड़ी करके चालक और कंडक्टर दूसरी बस में सवारियों को बैठा रहे थे तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में तीन लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन व्यक्तियों ने अस्पताल में जाकर दम तोड़ा।
Post Top Ad
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment