फोटो प्रतीकात्मक
गुजरात सूरत शहर के पलसाना इलाके में मंगलवार शाम को सेप्टिक टैंक में दम घुटने से बिहार के चार मजदूरों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा पलसाणा-कटोदरा रोड स्थित एक फैक्ट्री में हुआ है। एक अधिकारी ने बताया कि सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दो मजदूर बेहोश हो गये और उन्हें बचाने की कोशिश में दो अन्य भी बेहोश हो गए। पुलिस के मुताबिक चारों को टैंक से बाहर निकला गया और अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया है।उन्होंने बताया कि मृतक बिहार के रहने वाले थे और उनकी पहचान की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि मजदूरों की मौत दम घुटने के कारण हुई है।
No comments:
Post a Comment