रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। भैरव तालाब स्थित डा.राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय के संस्थापक लोकबंधु राजनारायण की 107 वीं जयंती एवं महाविद्यालय के स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन मंगलवार से शुरु हुआ। प्रथम दिन छात्रों और अध्यापकों ने प्रभात फेरी निकाली। प्रभात फेरी की शुरुआत महाविद्यालय के संरक्षक राधे मोहन सिंह ने किया ।प्रभात फेरी के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत महाविद्यालय के प्रबंधक तोयज कुमार सिंह एवं प्रचार्य डॉ आशुतोष कुमार द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। मंगलाचरण डॉक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने किया ।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सुप्रिया राय ने किया । इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक कर्मचारी एवं छात्र,छात्राएं उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment