रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।वीरभानपुर स्थित श्री अयोध्या बड़ी छावनी हनुमान मंदिर की नींव रखने वाले ब्रह्मलीन स्वामी संत श्री श्री 1008 सियाराम दास त्यागी महाराज की छठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल की देखरेख में अखंड रामायण के बाद मंगलवार को विशाल साधु भंडारा का आयोजन किया गया। जिसके दौरान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विशाल साधु भंडारा में क्षेत्र से लेकर दूर दराज के मठ और मंदिरों से आए हुए आमंत्रित साधु संतों सहित अन्य भक्तगणों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के आयोजक पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल ने भंडारा में आए हुए सभी साधु संतों को अंग वस्त्र के साथ दक्षिणा देकर विदा किया।
No comments:
Post a Comment