कचहरिया में एंट्रोप्रेन्योरशिप वर्कशाप में छात्रों को आत्मनिर्भर बनने हेतु दी गयी जानकारी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, October 13, 2023

कचहरिया में एंट्रोप्रेन्योरशिप वर्कशाप में छात्रों को आत्मनिर्भर बनने हेतु दी गयी जानकारी

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया। आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के कचहरिया स्थित के वी एन  पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को अवादा फाउंडेशन द्वारा छात्र-छात्राओं के समग्र विकास हेतु एंटरप्रेन्योरशिप वर्कशाप का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण अंचल के बच्चे बिजनेस स्किल्स को सीखें और खुद को आत्मनिर्भर बनाएं रहे।वर्कशाप में उपस्थित एंटरप्रेन्यर विशेषज्ञ शिवराम ने विद्यार्थियों को अपना व्यवसाय खोलने के महत्व के बारे में जागरूक कर बिजनेस के मूल सिद्धांतों के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए ग्रोथ फैक्टर्स, एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट, क्रिएटिव, इनोवेटिव स्किल्स, लीडरशिप क्वालिटीज के बारे में भी जानकारी दी।नमन सैनी ने विभिन्न एक्टिविटीज एवं प्रेजेंटेशन के माध्यम से एक सफल बिजनेस मैन बनने के लिए आवश्यक माइंडसेट कर तैयारी करने के बारे में विस्तार से चर्चा की।वर्कशाप का शुभारंभ अवादा फाउंडेशन के प्रबंधक दीपक जेना, कालेज के प्रिंसिपल सुजीत सिंह ने किया।अवादा फाउंडेशन की ट्रस्टी ऋतु पटवारी ने कहा कि यह वर्कशाप युवाओं के करियर को निर्धारित करने और उन्हें सफलता की ओर मार्गदर्शित करने का महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।यह विद्यार्थियों को मोटिवेट कर उन्हें उनके सपनों को पूरा करने के लिए आत्मविश्वास दिलाने में मदद करेगा।अवादा फाउंडेशन पिछले सात वर्षों से जयापुर एवं नागेपुर के ग्रामीणों के जीवन में एक सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास कर रहा हैं।इस अवसर पर राहुल नारायण सिंह, दिनेश कुमार ,चद्रपाल, जयसिंह यादव,नितिन, सुरेन्द्र शर्मा  सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad