तीन डॉक्टर निलंबित: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लिया कडा एक्शन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 25, 2023

तीन डॉक्टर निलंबित: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लिया कडा एक्शन

  

मेरठ उत्तर प्रदेश मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में हुए विवाद को डीप्टी सीएम बृजेश पाठक ने काफी गम्भीरता से लिया है।इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस प्रकरण में तीन जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों को निलंबित कर दिया गया है।और जांच के लिए तीन सदस्यों की कमेटी बनाई गई है। रिपोर्ट के अनुसार मेडिकल थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव निवासी दीपक के पांच वर्षीय पुत्र कुणाल के हाथ का अंगूठा सोमवार को कट गया था।जिसको लेकर दीपक उनके भाई देवेंद्र और भाभी प्रीति मेडिकल कालेज इलाज के लिए पहुंचे थे। पट्टी करते समय बच्चा रोने लगा तो परिजनों ने डाक्टर से आराम से उपचार करने को कहा।यह बाद चिकित्सकों को रास नहीं आई और आरोप है कि जूनियर डॉक्टरों ने दीपक और उसके भाई को दौड़ा कर पीटा।जिसके बाद पीड़ितों ने थाने पहुंच कर मारपीट की तहरीर भी दी।जब यह बात डिप्टी सीएम के पास पहुंची तो उनके निर्देश पर कालेज के प्रधानाचार्य ने तीन जूनियर डॉक्टरों को निलंबित कर दिया।इस सम्बन्ध में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का कहना है कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad