आर एस वल्ड स्कूल में तीन दिवसीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट के महाकुंभ को लेकर प्रेस वार्ता - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 26, 2023

आर एस वल्ड स्कूल में तीन दिवसीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट के महाकुंभ को लेकर प्रेस वार्ता

 

पूर्वांचल के 26 जिलों के 65 विद्यालयों के बच्चे करेंगे प्रतिभाग

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी मिर्जामुराद। खजूरी राजातालाब स्थित आर एस वल्ड स्कूल परिसर में सीबीएसई क्लस्टर v टेबल टेनिस टूर्नामेंट का महाकुंभ को लेकर गुरुवार को दोपहर में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के वाइस चेयरमैन आयुष जायसवाल ने बताया कि टेबल टेनिस टूर्नामेंट का शुभारंभ 27 अक्टूबर को होगा और समापन 29 अक्टूबर को होगा। जिसमें पूर्वांचल के 26 जिलों के 65 स्कूलों से करीब 500 से अधिक छात्र-छात्रा खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। जिसका उद्घाटन शुक्रवार को अपराह्न 3 बजे मुख्य अतिथि महापौर अशोक तिवारी तथा विशिष्ट अतिथि टेबल टेनिस एशोसिएशन के अध्यक्ष संजीव पाठक द्वारा किया जायेगा। जिसमें बच्चों द्वारा अनेक प्रकार के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा तथा कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल करेंगे। प्रतिभागियों को खाने रहने की व्यवस्था कॉलेज की तरफ से किया गया है और आईएस वर्ल्ड स्कूल आगामी 30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक काशी सांसद खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन करने जा रहा है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad