बालीबाल प्रतियोगिता में बरहनी और सकलडीहा बना जिला चैंपियन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, October 10, 2023

बालीबाल प्रतियोगिता में बरहनी और सकलडीहा बना जिला चैंपियन

 

चंदौली जिले के बरहनी ब्लाक के परेवा कम्पोजिट विद्यालय परिसर  में सोमवार की सुबह 10 बजे से जिला स्तरीय बालीबाल खेलकूद  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । बालीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन बरहनी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र प्रताप सिंह एवम रामआसरे कुमार ने सयुक्त रूप से किया । प्रतियोगिता में  जिले के परिषदीय विद्यालयों के बच्चे , बच्चियों  ने प्रतिभाग किया । प्रतिभाग करने वालो में धानापुर , सकलडीहा , चहनियां, शहाबगंज , चकिया  और बरहनी ब्लाक के बालक बालिकाओं ने हिस्सा लिया । बालीबाल मैच के दौरान बालक वर्ग के प्रथम चक्र में शहाबगंज ने धानापुर को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया उधर दूसरी तरफ बरहनी ने चकिया को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची । बरहनी और शहाबगंज  के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें बरहनी विजयी रहा। वही बालिकाओं में धानापुर और सकलडीहा के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें सकलडीहा विजयी रहा । सोमवार को बरहनी ब्लाक के परेवा पूर्व माध्यमिक विद्यालय में  सपन्न हुआ । इस दौरान पूर्व बरहनी खण्ड शिक्षा अधिकारी रामाश्रय कुमार सहित बरहनी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र प्रताप सिंह सहित जिला व्यायाम शिक्षक विवेकानंद दुबे , धानापुर ब्लाक ब्यायाम शिक्षक दिलीप भारती, खेल शिक्षक प्रकाश सिंह , नारद यादव ,जयप्रकाश सिंह, मनीष मनीष पाण्डेय  ,ज्ञानप्रकाश सिंह , संजय सिंह योगी , संदीप सिंह  आदि अन्य खेल शिक्षक मौजद रहे । विजेता खिलाड़ियों को मैडल देकर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र प्रताप सिंह द्वारा  समान्नित किया गया ।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad