'किशोरी लीडरों के नेतृत्व क्षमता विकास हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण' - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, October 30, 2023

'किशोरी लीडरों के नेतृत्व क्षमता विकास हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण'

चन्दौली नौगढ़ ग्राम्या संस्थान द्वारा डीएमए प्रोजेक्ट के अन्तर्गत चन्दौली जनपद के नौगढ़ ब्लॉक के लालतापुर गांव में स्थित परियोजना कार्यालय पर 'किशोरी लीडरों के नेतृत्व क्षमता विकास हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण' आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य दलित,अत्यंत पिछड़े एवं आदिवासी समुदायों में गठित किशोरी समूहों की किशोरी लीडरों को जेंडर आधारित भेदभाव एवं हिंसा के मुद्दों पर जानकारी देना तथा जेंडर 

आधारित भेदभाव/हिंसा के कारण लड़कियों/महिलाओं के समुचित विकास एवं उनके जीवन पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों पर समझ बढ़ाना तथा उनके नेतृत्व क्षमता का विकास करना था। प्रशिक्षण का संचालन प्रशिक्षक द्वारा किया गया एवं परियोजना स्टाफ का सहयोग रहा। इस दौरान किशोरियों के अनुकूल सहज चर्चा, खेलकूद, ग्रुप चर्चा व प्रस्तुतिकरण तथा ऑडियो/विजुअल माध्यमों का प्रयोग किया गया जिससे उन्हें सीखने में सहजता हो। इस प्रशिक्षण में नौगढ़ एवं चकिया ब्लॉक के कुल 20 गांवो से 40 किशोरी लीडरों एवं परियोजना टीम की सहभागिता रही।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad