लखनऊ यूपी सुभासपा के प्रदेश कार्यालय पर बुधवार को दर्जनों लोगों ने सुभासपा का दामन थामा। रिपोर्ट के अनुसार बसपा सपा और अन्य दलों के नेता इसमें शामिल थे। सभी लोगों की जॉइनिंग राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर ने कराई। बताया जा रहा है कि सुभासपा में शामिल हुए मुख्य लोगों में बसपा के पूर्व जोनल कोऑर्डिनेटर फागू सिंह, पूर्व राज्य मंत्री सैयद शकील अहमद, संपूर्णानंद पांडे, अजीत सिंह, कामरान खान, योगी पंकज नाथ, अविनाश गौतम ने सुभासपा का दामन थामा। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा इन लोगों के जॉइनिंग करने से हमारी पार्टी को बड़ी ताकत मिलेगी। इससे हम अपने लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ सकेंगे।उन्होंने कहा कि कभी-कभी विपक्ष कहता है कि भारतीय समाज पार्टी अब जमीन पर दिखाई नहीं दे रही है तो अब उन्हें दिखाना चाहते हैं कि हम दिखाई दे रहे हैं।
फाइल फोटो
No comments:
Post a Comment